Apr 1, 2024
Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और कांग्रेस की मुश्किलें कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. खासकर छिंदवाड़ा में एक के बाद एक कमल नाथ के करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पिछले 10 दिनों में छिंदवाड़ा के 100 से ज्यादा कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और अब एक बार फिर छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहंगे ने कांग्रेस और खासकर कमल नाथ को बड़ा झटका दिया है.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस में चल रही टूट से यह साफ हो गया है कि यह चुनाव नकुल नाथ और न ही कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि छिंदवाड़ा में कमल नाथ को कई बड़े झटके लगे हैं। दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल नहीं हुए लेकिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
आज भी छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहांके और सभापति प्रमोद शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम कांग्रेस के कब्जे से निकलकर पूरी तरह से बीजेपी के कब्जे में है.
कांग्रेस का किला तोड़ेगी बीजेपी
इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ चुनाव लड़ रहे हैं. यह स्थान पिछले 4 दशकों से नाथ परिवार का गढ़ रहा है। बीजेपी ने यहां से विवेक साहू को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन मौजूदा परिदृश्य को देखें तो यहां कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हो गई है. इससे पहले इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए थे. अब अहके ने भी कांग्रेस छोड़ दी है.