Apr 1, 2024
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं. इस बीच चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जीत तय करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. मतदाताओं से लालच भरे वादे किये जा रहे हैं. ऐसा ही वादा महाराष्ट्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने किया है, जो चर्चा में है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चिमुर गांव से निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने कहा है कि अगर वह अगला लोकसभा चुनाव जीतती हैं तो गरीब लोगों को सस्ती व्हिस्की और बीयर देंगी। वनिता राउत ने गरीब मतदाताओं को लुभाने के लिए अजीबोगरीब वादे किए हैं, उन्होंने कहा है कि वह हर गांव में एक बीयर बार खोलेंगी और मतदाताओं को सांसद निधि से सस्ती व्हिस्की और बीयर भी उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने कहा, जहां गांव है, वहां बीयर बार है. ये मेरे बिंदु हैं. राशन प्रणाली के जरिए शराब आयात करने के वादे पर उन्होंने कहा कि इसके लिए शराब के उपभोक्ताओं और विक्रेताओं दोनों के पास लाइसेंस होना जरूरी है..
शराब का लाइसेंस आवश्यक है
उन्होंने कहा कि जो लोग बहुत गरीब हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें शराब पीने में ही सुकून मिलता है. लेकिन वे गुणवत्तापूर्ण व्हिस्की या बीयर नहीं खरीद सकते। वह केवल देशी शराब पीता है और उसके सेवन की कोई सीमा नहीं है। तो वह बेहोश हो जाता है. मैं चाहता हूं कि वह आयातित शराब का आनंद उठाए।वनिता ने कहा कि शराब परिवारों को बर्बाद कर देती है और इसी वजह से वह चाहती हैं कि लोगों को शराब पीने का लाइसेंस मिले. 18 वर्ष की उम्र के बाद लोगों को शराब का लाइसेंस दिया जाये. यह पहली बार नहीं है जब वनिता चुनाव लड़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नागपुर सीट से चुनाव लड़ा था।गौरतलब है कि 19 अप्रैल से सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. महाराष्ट्र की 48 सीटों पर पहले पांच चरणों में वोटिंग होगी...