Loading...
अभी-अभी:

आये दिन विवाद से परेशान थी पत्नी, पति को उतारा मौत के घाट

image

Jun 24, 2018

घर के आंगन में सो रहे रज्जन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के मामले को लेकर पुलिस का शक रज्जन की पत्नी के ऊपर था जिसे हिरासत में लेकर घंसौर पुलिस ने पूछताछ किया तब लोंगवती बाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हत्या के बाद लौंगवती बाई को अपने किये का पछतावा नहीं है घटना की रात्रि भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था विवाद के कारण रज्जन खाना खाये बिना आंगन में खटिया पर लगाकर सो गया।

कुल्हाड़ी से की हत्या

जिसे उसकी पत्नी ने देर रात तक खाने के लिए मनाया लेकिन वह नहीं माना पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था रात में विवाद के बाद रज्जन ने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए सुबह घर से निकल जाने को कहा था देर रात तक जब पति नहीं माना तब आक्रोश में आकर पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसके गर्दन और सिर में लगभग 7 बार वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल

इस पूरे मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि रज्जन और लौंगवती बाई के दो बच्चे है जिसमें से एक की उम्र लगभग साढ़े 3 साल है तो दूसरे बच्चे की उम्र मात्र 6 महीने है पिता की मौत के बाद बच्चों की मां को जेल हो जाएगी ऐसे में उक्त दोनों बच्चों का क्या होगा यह अहम सवाल है?