Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में 15 दिन पहले पहुंचाये जायेंगे विधुत बिल, सीएमडी के आदेश

image

Apr 19, 2018

 

पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी सीएमडी के आदेश के तत्काल बाद इंदौर जोन ने मीटर बिल को उपभोक्ताओं तक 15 दिन पहले ही पहुंचाने की योजना बना दी है। वहीे इस काम की शुरुआत इंदौर के पोलो ग्राउंड जोन ने की है। सीएमडी के मिले आदेश के तुरंत बाद अपने तकरीबन 22 हजार से अधिक उपभोक्ताओ तक 15 दिन पहले बिल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। 

साथ ही बताया जा रहा है कि काम को इस तरह से किया जा रहा है कि किसी भी उपभोक्ता को बिल से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसीलिए 15 दिन पहले ही उनके मीटर रीडिंग चेक कर बिल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है साथ ही पिछले दिनों मार्च एंडिंग मंथ की बात करें तो वेस्ट जोन में सबसे अधिक राजस्व पोलो ग्राऊंड जोन ने वसूला है।

बता दें पोलो ग्राऊंड जोन की डिमांड तीन करोड़ रुपये थी लेकिन पोलो ग्राऊंड जोन ने चार करोड़ रुपये की वसूली की है कोई भी जोन इतनी अधिक राशि की वसूली नहीं कर पाया है फिलहाल अप्रैल माह में विधुत वितरण कम्पनी लगातार बकायादारों पर कार्रवाई कर राजस्व वसूली कर रहा है। 

बता दें पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी लगातर उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने का प्रयास कर  रही है और ऐसी ही उपभोक्ताओं की शिकायत पर काम करते हुए कम्पनी ने बिल को लेकर एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जो बिल मिलता है वह काफी लेट मिलता है या फिर जिस तारीख पर बिल भरने की लास्ट तारीख रहती है उस तारीख के बाद तक नहीं मिल पाता है।

इन्ही शिकायतों को दूर करने के लिए पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने योजना बनाई है कि जो भी बिल उपभोक्ता तक मीटर राइडिंग से संबंधित भेजे जायेगें उसमे बिल भरने की आखिरी दिनांक 15 दिन रहेगी, यानी की किसी महीने की एक तारीख को किसी उपभोक्ता को बिल मिला है तो उससे भरने की आ​खिरी तारीख 15 रहेगी, इस योजना के लागू होने के कारण उपभोक्ता की जो समस्या रहती थी कि बिल भरने के लिए समय नहीं मिला, इसके लागू होने से उपभोक्ता को 15 दिन अतिरिक्त मिलेंगे और आसानी से उपभोक्ता बिल अदा कर सकेगा। 

साथ ही इस योजना से रीडिंग चेकरों पर भी लगाम लगेगी और जो मीटर चेकर महीनों में जाकर मीटर की रीडिंग लेते थे औसत के आधार पर बिल दे देते थे उससे भी उपभोक्ता को आसानी मिलेगी, साथ ही जो मीटर चेकर अच्छा काम करेगा उसे नकद पुरस्कृत भी इंदौर विधुत   वितरण कम्पनी करेगी।