Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः नियुक्ति को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंची लोक सेवा आयोग से चयनित हुई महिलाएं

image

Dec 23, 2019

अज़हर शेख - मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के निवास पर उनसे मिलने लोक सेवा आयोग से चयनित हुई महिलाएं मिलने के लिए पहुंची। दरअसल सभी महिलाएं लोक सेवा आयोग में एग्जाम देने के बाद चयनित हो चुकी हैं लेकिन इनको अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। महिलाओं का कहना है कि कोर्ट के द्वारा आर्डर कर दिए गए हैं और कोर्ट ने अपने आर्डर में साफ कहा है कि उन्हें कंडिश्नल नियुक्ति देने का अधिकार उच्च शिक्षा विभाग को है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें अब तक उच्च शिक्षा विभाग नियुक्ति नहीं दे रहा है। जिसके कारण सभी महिलाएं मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रही हैं और इससे वे काफी परेशान भी हैं।

जल्द ही विभाग में बैठक लेकर उनका निराकरण करेंगे मंत्री महोदय

चयनित होने के बावजूद नियुक्ति पत्र न मिलने से परेशान महिलाएं अपना फरियाद लेकर जीतू पटवारी से जब मिली तो उन्होंने उन्हें शीघ्र ही समस्या सुलधा लेने का आश्वासन दिया। महिलाओं का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्दी अपने विभाग में बैठक लेकर उनका निराकरण करेंगे। जबकि कोर्ट का भी हवाला देते हुए कहा है कि पहले जिन महिलाओं के नियुक्ति नहीं हुई थी, उन्हें कोर्ट के ऑर्डर के बाद कंडिश्नल नियुक्ति दे दी गई है और वह भी उसी आधार पर अपने कंडिश्नल नियुक्ति की मांग कर रही हैं।