Loading...
अभी-अभी:

अधिकारियों की सुस्ती के कारण अटके सड़कों के काम

image

Jul 3, 2018

लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली सड़कों के काम अधिकारियों की सुस्ती के कारण नहीं हो पा रहा है बता दें की पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक बनाई जा रही ढाई किलोमीटर की सड़क का काम पिछले ढाई साल से चल रहा है मगर अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। 

इस सड़क का भूमिपूजन 2016 में किया गया था और इसे बनाकर तैयार करने की समय सीमा 9 महीने रखी गई थी मगर अधिकारियों की लापरवाही का आलम देखिए जो सड़क 9 महीने में बनकर तैयार होनी थी उसमें ढाई साल से ज्यादा का वक्त लग गया मगर सड़क अभी तक बन कर तैयार नही हो सकी है वहीं इस पूरे मुद्दे पर महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि जल्द ही उस सड़क को बना लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ईद की वजह से उस इलाके में रह रहे लोगों से आवास खाली नहीं कराये जा करे थे जिस वजह से देरी हुई है बतादें कि इस तरह की दलील देकर नगर निगम सिर्फ अपने सुस्त रवैये पर पर्दा डाल रहा है बाकि और कुछ नहीं है वहीं अब इस स्मार्ट सड़क का काम इसलिए रोक दिया गया है क्योंकि बारिश का मौसम है जिस वजह से काम नहीं हो सकता है जिसके बाद 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी इस सड़क को अब पूरा होने में कुछ और महीने लगेंगे।