Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर पर साधा निशाना, भाजपा के एजेंट की तरह कार्य करने का लगाया आरोप

image

Jul 3, 2018

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल दुर्ग के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर उमेश अग्रवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा के एजेंट की तरह कार्य करने का आरोप लगाया गौरतलब है कि बीते दिनों भूपेश बघेल की भिलाई ३ स्थित 29 एकड़ जमीन पर फैसला आया था जिसमे उनकी जमीन को शासन के अधीन के शिक्षण संसथान के नाम करने का फैसला दिया गया था भूपेश बघेल का कहना था कि 1997 में पंचम व्यव्हार न्यायलय में मीनाक्षी गोंडाले के कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह जमीन उनके नाम करने के आदेश दिए थे।

वही लोक अदालत में भी यह फैसला आया था पर दुर्ग के कलेक्टर दुर्भावनावश ने किस पत्र को जिला सत्र न्यायधीश को भेजा जिसके आधार पर यह फैसला दिया गया भूपेश बघेल ने अपनी जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज और न्यायलय के आदेश का हवाला देते हुए कलेक्टर की शिकायत जिला न्यायधीश से की है जिसकी एक कापी कलेक्टर को भी सौपी है भूपेश ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शासन के दबाव में दुर्भावना वश तरीके से काम कर रहे है उन्हें किसी पार्टी के एजेंट बनकर नही बल्कि एक कलेक्टर की तरह काम करे उनके द्वारा किया गया यह कृत्य उनकी छवि धूमिल करने व परेशान करने के उद्देश्य से की गयी है।