Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः सेना के जवानों पर फर्जी वोटिंग करने का लगाया जा रहा गलत आरोप

image

May 2, 2019

अरविन्द दुबे- भारतीय सेना ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर सेना के जवानों पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। जिससे भारतीय सेना की बदनामी हो रही है और सेना की छवि धूमिल हो रही है। भारतीय सेना का आरोप है कि जबलपुर के केंट क्षेत्र के पोलिंग बूथ में तैयार किये गए इस वीडियो में सेना के जवानों को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्हें किसी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है। भारतीय सेना के जवानों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया है। केंट थाना में भारतीय सेना के अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत दी है और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को जारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है। जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने सेना के इस आवेदन पर अपनी जांच प्रारंभ कर दी है और ऐसे भड़काने वाले वीडियो वायरल करने वालों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों के द्वारा वोटिंग करने पर जताई थी आपत्ति

मामला कुछ यूं है कि 29 अप्रैल को जबलपुर संसदीय सीट के लिए मतदान हुआ था। इस दिन केंट क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर सेना के जवानों के द्वारा मतदान किया जा रहा था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों के द्वारा वोटिंग किये जाने पर आपत्ति जतायी थी। साथ ही आरोप लगाया था कि जवान खुले तौर पर किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात कह रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों और सेना के जवानों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत बीच बचाव कर मामले को ख़त्म कर दिया था। यह मामला एक बार फिर तब चर्चा में आया जब इस विवाद का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें सेना के जवानों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है। एसपी निमिष अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आपत्तिजनक वीडियो को जारी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।