Loading...
अभी-अभी:

प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने लगाई फाँसी, इंडिया शैल्टर बैंक से था लोन  

image

Mar 22, 2019

दीपेश शाह- बिना ब्याज के लोन, बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन, एक मिनट में लोन, जी हाँ यह लुभावने सपने दिखाकर प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को फंसा तो लेती है लेकिन देती है फिर अपनी शर्तों पर लोन। वसूली के लिए अपनाते हैं तरह तरह के हथकंडे। विदिशा में भी कुछ ऐसा ही हुआ और एक युवक को फांसी लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया।

परिजनों ने लगाया बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप 

विदिशा के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश पलया ने गाँव की अपनी जमीन बेची और विदिशा में घर बनाने के लिए प्राइवेट बैंक इंडिया शैल्टर बैंक से संपर्क किया। बैंक ने पहले तो बगैर ब्याज के लोन देने का वायदा कर दिया और फिर कुछ राशि भी दे दी। घर पर बंधक का बोर्ड भी लगा दिया। फिर लोन की राशि बढ़ाने के लिए रोज कोई न कोई औपचारिकता करवाने लगे, लेकिन राशि तो नहीं बढ़ाई। उसके बाद वसूली के लिए प्रताड़ित करने लगे। जैसे जैसे मार्च नजदीक आने लगा, बैंक प्रबंधन ने वसूली के लिए और ज्यादा सख्ती शुरू कर दी। आखिर को आज तड़के राजेश ने इस प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने बैक प्रबंधन और कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई बमुश्किल जीवन यापन कर रहा था और बैंक ने उसे वसूली के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिय, जिससे उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।

परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद बैंक परिसर में शव रखकर किया प्रदर्शन 

मृतक राजेश के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को बैंक परिसर में ले आये और शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द जांच का आश्वासन मिलने के बाद ही परिजन शव को लेकर गये। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।