Loading...
अभी-अभी:

बीनाः चोरों के आतंक ने बनाया युवाओं को चौकीदार, घरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी युवाओं ने खुद ही संभाली

image

Sep 9, 2019

अशफाक अंसारी - दरअसल में नानक वार्ड लंबे समय से चोरों के निशाने पर रहा है। जहां विगत 1 वर्ष में दर्जनों चोरी की वारदाते हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले चड्डी बनियान गैंग के द्वारा नानक बार्ड में कई घरों को निशाना बनाने के बाद चोरों ने एक घर पर हाथ साफ किया था। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चड्डी गैंग के तीन लोगों को पकड़ा था। कहीं ना कहीं पुलिस की नाकामी के चलते  अब नानक वार्ड के युवाओं ने अपने घरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ही संभाल ली है।

चोरों को सबक और युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

नानक वार्ड निवासी विल्सन फ्रांसिस के नेतृत्व में दर्जनों युवा अपने वार्ड को चोरों से सुरक्षित करने के लिए रात भर  पहरेदारी करते हैं। जिसके लिए युवाओं ने पुलिस को आवेदन भी दिया है। पुलिस के सहयोग से चल रहे  इस मिशन ने नई बस्ती पुलिस को राहत देने का काम किया है। जिसके चलते वार्ड के लोग  अपने आप  को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जहां एक और नानक वार्ड के युवाओं की इस पहल की शहर भर  में चर्चायें  हैं, वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी युवाओं के इस काम की सराहना कर रहे हैं। जाहिर है युवाओं की इस पहल से चोरों को सबक मिलेगा ही, साथ ही युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी। हालांकि नानक वार्ड के युवाओं की पहरेदारी से उनका परिवार सुकून की नींद तो सो जायेगा। पर बाकी बस्तियों का क्या जहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पुलिस की ही है।