Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः नर्मदा नदी झाँसीघाट में बना मोटर वाहन पुल पानी में डूबा

image

Sep 9, 2019

प्रेम सिंह लोधी - जबलपुर के तहसील शहपुरा भिटौनी, मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी के झाँसीघाट में मोटर वाहन का पुल बना है N.H. 22., अब वही, पुल के ऊपर 15 फिट की ऊँचाई पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया है। ये पानी कल रात्रि 9:30 बजे से है पुल के ऊपर से बह रहा। वहीं जब स्वराज की टीम वहाँ मौके पर हालात को कवरेज करने पहुंची, तभी एक व्यक्ति नर्मदा के पानी के तेज बहाव में नाव चलाते कैमरे में कैद हो गया।

गोटेगांव, शहपुरा थाना पुलिस के साथ स्थानीय़ पुलिस भी सुरक्षा में लगी, फिर भी लोग असुरक्षित

नर्मदा नदी के उस पार का है ये दृश्य जो नर्मदा नदी के दोनों ओर दो थाना की पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। उसके बावजूद पानी के तेज बहाव में नाव चला रहा है। नाव चलाते व्यक्ति के साथ ऐसे में घटना भी हो सकती है। इतना जोखिम उठा कर पार लगना, कई सवालिया निशान लगा रहा है। जबकि गोटेगांव थाना की पुलिस के ऊपर इसी थाना की पुलिस भी लगी हुई है सुरक्षा व्यवस्था के लिए और इस तरफ थाना शहपुरा की पुलिस भी लगी हुई है। 8 सितंबर को कल जब बरगी डेम के 21 गेट खोले गये और हाईअलर्ट जारी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। शासन के अधिकारी क्यों अनदेखा करते नजर आ रहे हैं।