Loading...
अभी-अभी:

अवैध हथियारो की तस्करी करने आया युवक गिरफ्तार, 33 देशी कट्टो का जखीरा व 5 जिंदा कारतूस बरामद

image

Jul 25, 2018

सुनील वर्मा - ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अवैध हथियारों के विरोध एक बड़े स्तर पर कार्रवाई करने का आदेश क्राइम ब्रांच को दिया था इसी क्रम में एक बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच को मिली दरसअल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक युवक बैग लिए हुए खड़ा हुआ है वही क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक टीम बनाकर मौके पर पहुंची वही क्राइम ब्रांच को देख युवक भागने लगा।

315 बोर के 33 देशी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद

युवक को भागता हुआ देख पुलिस ने उसे धरदबोचा जब क्राइम ब्रांच ने उसके बैग की तलाशी ली तो उस बैग में 315 बोर के 33 देशी कट्टे व 5 जिंदा कारतूस मिले जब पुलिस ने वैध पत्र लाइसेंस मंगा तो वह दिखा नहीं सका वही जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि शर्मा निवासी ग्राम अहरोनी जिला दतिया का रहने वाला बताया।

3 दिनो की कार्यवाही पर 72 हथियार 66 जिंदा कारतूस जप्त

वही आरोपी ने बताया कि वह इटावा उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आता था और वह ग्वालियर दतिया व संभाग में सप्लाई किया करता था वही क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिछले बीते दिनों कार्यवाही की थी जिसमें अभी तक 72 अवैध हथियार 66 जिंदा कारतूस और 28 आरोपियो को पकड़ चुकी है फिलाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी रवि के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध हथियार के कारोबारियो के बारे में पूछताछ कर रही है।