Loading...
अभी-अभी:

बड़नगरः फिरौती के लिए बड़नगर के युवक का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में कराया मुक्त

image

Jun 20, 2019

विजय नीमा- बड़नगर फिरौती के लिए बड़नगर के एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये 24 घंटे में युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर फिरौती की राशि जब्त की गई।

बड़नगर पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि विगत एक दिवस पूर्व बड़नगर सांवरिया कॉलोनी निवासी गौरव जोशी अज्ञात बदमाशों द्वारा ₹100000 की फिरौती की मांग को लेकर अपहरण कर लिया गया था। जिस के संबंध में बड़नगर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर राजस्थान से बदमाशों के चुंगल से अपहृत युवक को मुक्त कराते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर, फिरौती की राशि जब्त करने में बड़नगर पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है।

घटना कुछ इस तरह से हुई

सुबह सांवरिया कॉलोनी बड़नगर के गौरव पिता रमेश चंद्र जोशी उम्र 20 साल अपने घर से बगैर बताए कहीं चला गया था, जिस के संबंध में उसके भाई पारस जोशी द्वारा बड़नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया। उक्त मामले की जांच के दौरान गुम इंसान गौरव का उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि मुझे कुछ बदमाशों ने राजस्थान के सालमगढ़ में एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा है और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं तथा ₹100000 की फिरौती मांग रहे हैं। नहीं दिए तो जान से मार देने की धमकी दे रहा है। उक्त जानकारी पारस जोशी द्वारा पुलिस थाना बड़नगर पर देने पर पुलिस द्वारा गंभीरता को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। जिस पर उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर के निर्देश पर बड़नगर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया ने विशेष टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकेशन की जगह पहुचे और वहां के थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में फरियादी को सिविल ड्रेस में पुलिस वालों के साथ फिरौती की राशि लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया। जहां पर अपहरणकर्ताओं को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया व उसके चंगुल से अपहरण हुए युवक गौरव को मुक्त कराया गया। फिरौती की राशि भी आरोपियों से जब्त की गई।

आपहृत युवक गौरव जोशी शादी समारोह में करता था वीडियोग्राफी का काम

पुलिस ने उक्त प्रकरण में आरोपी गन वासुदेव पिता पीरुलाल जाति मीणा उम्र 23 साल राजस्थान, नानूराम पिता सऊदी जाति मीणा विशाल निवासी राजस्थान सालमगढ़, रामलाल पिता शंकरलाल 20 साल निवासी सरदारपुरा सालमगढ़ राजस्थान, देवीलाल पिता गौतम मीणा 30 साल डोंगल वानी सालमगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच कर लिया गया। बताया जाता है कि आपहृत युवक गौरव जोशी शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करता है। जो दो-तीन माह पूर्व विधायक रामगढ़ राजस्थान गया था, जहां उसकी मुलाकात आरोपी जगदीश की लड़की से हुई। युवक की फोन पर बातचीत होने लगी थी। बातचीत की जानकारी जगदीश व उसके परिवार को होने पर जगदीश द्वारा अपने साथी वासुदेव से लड़की के फोन से धमकी देकर गौरव को ग्राम सालमगढ़ बुलाया गया और गौरव के वहां पहुंचते ही मोटरसाइकिल से उसे जबरदस्ती उठाकर एक अनजान जगह झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। वह लड़की द्वारा बलात्कार की रिपोर्ट की धमकी दी गई और जान से खत्म करने की धमकी देते हुए अपहरण हुए गौरव जोशी के परिजनों से फोन कर 100000 की फिरौती की मांग की गई। इस पूरे मामले में टीआई दिनेश प्रजापति व उनकी टीम का अहम योगदान रहा।