Loading...
अभी-अभी:

इलाज के अभाव में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

image

Sep 30, 2018

राज पारसवाड़ा - बैहर निवासी एक युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि बैहर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का इलाज नहीं किया और रात में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मृतक नदीम मोहम्मद के भाई अजीम मोहम्मद ने बताया कि उसके बड़े भाई को लो बीपी की शिकायत थी जिसकी तबियत बिगड़ने पर बैहर अस्पताल लेकर गए लेकिन बीएमओ डॉ कुमरे ने यह कहकर भर्ती करने से इंकार कर दिया।

हम हड़ताल पर हैं बहुत विनती करने पर 500 रुपये लिए और भर्ती किया परन्तु कुछ भी उपचार नहीं किया सुबह के भर्ती मरीज को रात में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हुकुमचंद उइके ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई और अग्रिम कार्यवाही के लिए डायरी बैहर थाने भेजी गई। 

वहीं बैहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर एन.एस.कुमरे ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मरीज नदीम मो. गम्भीर बीमारी से ग्रसित था जो पहले भी कई बार भर्ती हो चुका है। हमने प्रॉपर ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर किया था, परिजन जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत हैं।