Sep 5, 2025
एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AXB 1028 को तकनीकी खराबी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 161 यात्री सवार थे। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया, और तकनीकी टीम खराबी की जांच कर रही है। सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई, और स्थिति नियंत्रण में है।