Loading...
अभी-अभी:

मुंबई में आतंकी धमकी: 400 किलो RDX और 14 आतंकियों का खतरा

image

Sep 5, 2025

मुंबई में आतंकी धमकी: 400 किलो RDX और 14 आतंकियों का खतरा

 मुंबई एक बार फिर आतंकी धमकी से दहल उठी है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप पर मिले मैसेज में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी शहर में घुस चुके हैं और 400 किलो RDX के साथ 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब प्लांट किए गए हैं। इस धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन का जिक्र है, जिसने एक करोड़ लोगों की जान लेने की बात कही है। त्योहारी सीजन के बीच यह धमकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।

हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस:

धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शहर और राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मैसेज की सत्यता की जांच के लिए साइबर यूनिट और विशेष टीमें सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार की गंभीरता को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता। पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अन्य जगहों को निशाना बनाने की धमकियां मिली थीं, जो जांच में झूठी साबित हुई थीं।

 

Report By:
Monika