Loading...
अभी-अभी:

अमानगंज : नेताओं के झूठे वादों से तंग आकर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

image

May 2, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : अमानगंज में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी। बता दें कि मामला आमानगंज मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर मडियाराव ग्राम का है जहां लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गौरतलब है कि आजादी के दशकों बीत जाने के बाद आज तक ग्राम में सड़क नहीं पहुंची ग्राम में आज भी सड़क का अभाव है। जिसको लेकर लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से सड़क की मांग भी की है और नेताओं से गुहार भी लगाई है मगर नेताओं ने वादे कर वोट लेने के बाद आज तक दर्शन भी नहीं दिए जिससे ग्रामीणों ने मतदान न करने का मन बना लिया है। 

बारिश के मौसम में ग्रामीणों को होती है परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव आजादी के बाद से ही सड़क नहीं है जिससे हम लोगों को बरसात में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारे गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे खाट पर ले जाना पड़ता है और कई बार तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज ऊपर पहुंच जाता है और साथ ही सड़क ना होने से ग्राम में कोई रिश्ता भी नहीं करना चाहता है जिससे हमारे ग्राम में कई लड़के एवं लड़कियां घर में ही बैठे हैं।

तहसीलदार ने कैमरे पर आने से किया इंकार
वहीं जब इस विषय में तहसीलदार महोदय से हमने जानना चाहा तो पहले तो महोदय आनाकानी करते हुए कैमरे के सामने आने से इंकार करते रहे और अधिक फोर्स करने पर साहब ने बताया कि ग्रामीणों ने सड़क के अभाव को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसको लेकर हम अधिकारियों से बात करेंगे और ग्रामीणों के गांव पहुंचकर उनको समझाइश देंगे की अपने चुनाव का अपने मत का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनावे अब देखना यह होगा की  प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को मना पाते हैं या यूं ही चुनाव प्रक्रिया को विफल होते हुए तमाशबीन बने रहते हैं।