Loading...
अभी-अभी:

सरपंच की मनमानी से ग्रामीण परेशान, बिना ग्रामीणों की जानकारी के फैक्ट्री के लिए दिया NOC

image

May 2, 2019

दिलीप साहू : मामला बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत कुम्ही का है। जहां पर सनराइज आईल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कपास के बीज से तेल निकालने के लिए फैक्ट्री लगाना जा रहे हैं जिसको लेकर उनकी तैयारी भी चल रहा है। वहीं ग्रामीण इस फैक्ट्री के विरोध में हैं इसके चलते ग्राम के सरपंच के द्वारा ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर फैक्ट्री को एनओसी जारी कर दिया जिसकी भनक लगते ही ग्रामीण सरपंच सचिव के खिलाफ लामबंद हो गए और जिला प्रशासन के इसकी शिकायत भी की है।

ग्रामीणों का आरोप है की गांव के करीब ही इस फैक्ट्री लगने से गांव में प्रदूषण फैलेगा जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ग्राम पंचायत की सरपंच स्वीकार करते हैं कि उन्होंने ग्रामीणों की जानकारी के बगैर ही एनओसी जारी किया है और इसे पंचायत हित में कार्य बता रही हैं। अब मामले में देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हैं