Loading...
अभी-अभी:

जल संकट से जूझ रहा अम्बालिया गाँव, पानी को लेकर 2 से 3 किमी. भटकना पड़ रहा है लोगों को

image

Apr 9, 2019

अंकित जैन : गर्मी के इस मौसम में जल संकट कई गांवो में देखने को मिल रहा है पर गौतमपुरा सहित आसपास के गांवों में इस वर्ष कम बारिश के कारण जल संकट की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। वहीं आचारसंहिता के कारण जल संकट से निपटने के लिए कोई नया कार्य भी नहीं हो पा रहा है जिससे कुछ गांवों के हाल बेहाल होते जा रहे है।

जलसंकट से जूझ रहा ये गांव
बता दें कि गौतमपुरा से 10 किमी दूर ग्राम अम्बालिया इन दिनों जल संकट से जूझ रहा है लोगों को पानी के लिये दर दर भटकने की मजबूर गांव के लोगो को 2 से 3 किमी दूर जा कर पानी लाना पड़ रहा है। गांव की स्थिति यह है की गांव में कदम रखते ही आदिवासी बस्ती में शासकीय स्कूल के पास 1 हैडपम्प लगा हुआ है जिसमे थोड़ी थोड़ी देर में पानी आता जाता है जहां महिला बच्चे व बुजुर्ग सुबह से लेकर शाम तक इस हैडपम्प से पानी भरने को लेकर लंबी कतार लगा कर खड़े रहते है।

सरपंच ने ली पानी भरवाने की जिम्मेदारी
बता दें कि कई बार तो पानी भरने को लेकर विवाद हुवे और जम कर झगड़े भी हुवे। जिसको लेकर सरपंच ने खुद हैंडपम्प के पास खड़े रह कर लोगो को बारी बारी से पानी भरवाने का जिम्मा लिया है वहीं पंचायत ने 6 से 7 नलकूपों पर मोटर लगारखी है परन्तु सभी नलकूपों ने दम तोड़ दिया है जिससे गांव में भारी जलसंकट की स्थिति पैदा हो चुकी है। गांव में बड़ी पानी की टंकी से फिल्टर होकर प्रत्येक घरों में जल प्रदाय की भी व्यवस्था है परन्तु अब गांव के सभी नलकूपो के दम तोड़ने से यह व्यवस्था भी किसी काम की नही रह गई है।

जल संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा
अप्रैल माह के शुरुवाती दिनों में ही जल संकट इतना गहरा गया है कि आगे जाकर गांव के लोग पानी कहा से लाएंगे ये समझ ही नही आरहा है कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव से मात्र 1 किमी दूर नर्मदा लिंक परियोजना की पाइप लाइन गुजरती है यदि पाइपलाइन से गांव की टंकी तक के लिए 1 कनेक्शन दे दिया जाए तो गांव में जल संकट खत्म हो जाएगा। वही गांव के सरपंच अनिल पण्डिया का कहना है कि गांव अभी गहरे जल संकट से जूझ रहा है। 1 हैडपम्प, 1 बावड़ी व मेरे स्वयं के खेत पर रुक रुक कर चल रहे नलकूप से गांव के लोग बेहद परेशान होते हुवे पानी की व्यवस्था जुटा रहे है हमारे पास टैंकर भी है।, 5 से 7 नलकूपों में मोटर भी डलवा रखी है पर कहीं भी पानी नही है। सब शोपीस बन कर रह गए है।