Loading...
अभी-अभी:

अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

Feb 3, 2018

**इंदौर**। बेटमा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेटमा पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल व कट्टे सहित 7 अवैध हथियार और 6 ज़िंदा कारतूस बरामद किये हैं। बताया जा रहा है, की गिरोह का सरगना नागदा का सूचीबद्ध बदमाश है, जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। **डिलेवरी देने खड़े थे आरोपी...** पुलिस के मुखिया डीआईजी ने शहर में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के सभी थानों को निर्देशित किया है, और इसी आदेश के चलते बेटमा पुलिस ने भी अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अवैध हथियारों की धड़पकड़ शुरू की थी, तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो संग्दिग्ध व्यक्ति देपालपुर रोड दरगाह पर अवैध हथियारों की डिलेवरी देने के लिए खड़े हैं। **दो पिस्टल 4 देशी कट्टे बरामद...** सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर दबिश देकर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और थाने लेकर पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपना नाम चाँद खा निवासी नागदा जक्सन और रितेश जैन निवासी नागदा बताया दोनों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल 4 देशी कट्टे और पांच जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने वाले शीलू उर्फ़ राजविजय निवासी बेटमा को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शैलू के कब्जे से एक देशी कट्टा एक 12 बोर ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में चाँद खा ने बताया कि उन्हें हथियार नागदा निवासी राईस नयता सप्लाय करता है, जो कि वहां का शातिर बदमाश है। अब पुलिस राईस की तलाश कर रही है। उसके पकडे जाने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।