Loading...
अभी-अभी:

अगर आप इन ट्रेनों में करते हैं सफर, तो हो जाइए सावधान

image

Feb 3, 2018

**रायपुर।** अमरकंटक, साउथ बिहार,अहमदाबाद, पुणे और गीतांजली एक्सप्रेस पर चोरों की लगातार नजर है। यदि आप इन गाड़ियों में सफर करने जा रहे हैं तो सावधानी से सफर कीजिए, क्योकि रेलवे पुलिस फोर्स के आईजी ने खुद ही चेतावनी जारी की है, कि इन गाड़ियों को RPF ने चोरी की वारदातों के लिए चिन्हांकित किया है। **प्रेस वार्ता में किया खुलासा...** दरअसल रायपुर और बिलासपुर रेंज के आईजी ने बीते वर्ष का लेखा जोखा सार्वजनिक करने के लिए एक प्रेस वार्ता के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा किया है, हालांकि उन्होंने चोरियों की रोकथाम के लिए इन गाड़ियों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। **अपराधों में लिप्त 70 हजार लोगों पर कार्रवाई...** RPF के IG आर एस चौहान के मुताबिक बीते साल में RPF ने अलग अलग अपराधों में लिप्त करीब 70 हजार लोगों पर कार्रवाई की है, जिसमें 36 हजार 200 ऐसे अपराधी हैं, जो ट्रेनों में कई तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते थे, उन्होंने माना कि RPF के पास IPC का पावर ना होते हुए भी 226 ऐसे अपराधियों को GRP और राज्य पुलिस के हवाले किया है, जो जघन्य अपराधों में लिप्त रहे हैं। **86 लाख का वसूला गया जुर्माना...** रेलवे एक्ट के तहत करीब 35 हजार लोगों को गिरफ्त में लेकर उनसे करीब 86 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। फर्जी दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है, जिसके तहत अभी तक 24 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। **महिला सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदम...** आईजी के मुताबिक सबसे बड़ी चुनौती महिला यात्रियों की सुरक्षा की है। जिसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं, महिला अपराधों में लिप्त करीब 7150 अपराधियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। आईजी आर एस चौहान के मुताबिक अपराधों के रोकथाम के अलावा विभाग ने अच्छे काम जैसे कि खोए हुए बच्चे को परिजनों तक पहुंचाना और लोगों का गुमा हुआ लगेज , मोबाइल लेपटॉप जैसे सामान को यात्रियों तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया है। रेलवे पुलिस फोर्स के आईजी के मुताबिक उनके पास सिर्फ 1500 जवानों का फोर्स है, और इसे बढ़ाने की कवायद लगातार जारी है, जिसके लिए जल्द ही 1500 वेकेंसी और निकलने वाली हैं, फिलहाल 200 वेकेंसी पर भर्ती जारी है।