Loading...
अभी-अभी:

अशोकनगर में सुबह से मतदान के लिये कई केंद्रो पर भारी भीड़, कलेक्टर ने की लोगों से वोट डालने की अपील

image

May 12, 2019

मनीष नरवरिया : लोकसभा चुनाव के इस चरण में गुना संसदीय क्षेत्र अशोकनगर में सुबह से मतदान के लिये कई केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो गई। सुबह पूरे जिले में मॉकपोल संपन्न होने के बाद मतदान शुरू हो चुका है। अशोकनगर कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने सेंट थॉमस स्कूल में सबसे पहला वोट डाला एवं लोगों से वोट डालने की अपील की है।

ईवीएम मशीनें खराब होने की शिकायत
बता दें कि सुबह कुछ स्थानों से मशीनें खराब होने की शिकायत भी आई है। वहीं सरस्वती स्कूल में एक बुजुर्ग महिला प्रेम बाई उम्र 80 वर्ष ने सबसे पहले मतदान कर लोगों को उत्साहित किया है कि किसी भी स्थिति में मतदान करना कितना जरूरी होता है।

काफी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे मतदाता
अशोकनगर जिले के हर मतदान केंद्र पर काफी संख्या में मतदाता काफी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे है। वहीं पिंक बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। लोगों को बैठने के साथ साथ जो चल नहीं सकते उन्हें व्हीलचेयर की व्यवथा भी की गई है। वहीं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किये गए है। अभी हाल ही में मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे है।