Loading...
अभी-अभी:

लगातार जारी 2 दिन आयकर की रेड के बाद अश्विनी शर्मा मामले में आया नया मोङ

image

Apr 10, 2019

दुर्गेश गुप्ता : मध्य प्रदेश में उद्योगपति के यहां दो दिन तक चली इनकम टैक्स की रेड के बाद तीसरे दिन राज्य पुलिस ने अश्विनी शर्मा के घर में डेरा डाला। दरअसल आयकर विभाग की रेड के दौरान मिले कैश के अलावा अश्विनी शर्मा के यहां से अवैध विदेशी हथियारों का जकीरा भी मिला था। साथ ही लगभग 252 अग्रेंजी मंहगी शराब की बोतलें और भारी मात्रा में वन्यप्राणियों की खाल और सींग भी बरामद पाए गए। जिसके लिए आयकर विभाग ने वन विभाग और भोपाल पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद से आज तीसरे दिन वन विभाग और टीटी नगर थाने की पुलिस अश्वनि शर्मा से पूछताछ कर रही है। 

अश्विनी शर्मा के घर से वन्य जीवों के अवशेष बरामद
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी सहयोगियों प्रवीण कक्कड़ पर आयकर विभाग की छापेमारी पर थमा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि अब आयकर विभाग के रडार पर कक्कड़ के एक करीबी सहयोगी आ गए हैं। आयकर विभाग टीम ने प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर छापेमारी की थी शर्मा के घर छापेमारी में कई जानवरों के सींग और खालें बरामद हुई हैं। जानवरों की खाल की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी शर्मा के घर पहुची और वहां से काले हिरण, बाघ,चिंकारा, हिरण, तेंदुआ, सांभर के सींग मिले हैं। इसके अलावा टाइगर और चीतल की खाल भी अश्वनि शर्मा के ठिकाने से मिलना पाया गया है। शर्मा के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पर वन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने कहा कि बाघ की खाल और खोपड़ी समेत बड़ी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष बरामद हुए है और इसके खिलाफ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

आयकर विभाग ने 81 करोड़ रुपये की नकदी का लगाया  पता
आयकर विभाग ने बताया कि छापों के दौरान करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी का पता लगाया है। इस बड़ी कार्रवाई को आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अंजाम दिया। इस दौरान चार राज्यों में 52 ठिकानों पर विभाग ने कार्रवाई की। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का कहना है कि नकदी का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली में बड़े राजनीतिक दल के मुख्यालय तक भेजा जाना था। विभाग ने मौजूदा मुख्यमंत्री के करीबी थर्ड आई सिक्योरिटी एजेन्सी के संचालक प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल स्थित घर तथा दफ्तर में भी छापेमार की कार्यवाई की गई।


मौजूदा मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी के घर हुई थी छापेमारी 
सीबीडीटी ने कहा कि विभाग को 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी के तुगलक रोड पर रहने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के घर से दिल्ली की बड़ी राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय तक कथित तौर पर जाने के सुराग भी मिले हैं। बता दें कि आयकर विभाग ने रविवार को ही मौजूदा मुख्यमंत्री के पूर्व OSD प्रवीण कक्कड़ के घर रात में 3 बजे छापेमारी की थी। यह आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा था। कक्कड़ के खिलाफ कई मामलों में पहले से जांच की जा रही थी। 

जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा का बयान
जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई, उनमें कमलनाथ के पूर्व विशेष कार्याधिकारी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी, अश्विनी शर्मा, पारसमल लोढ़ा, उनके बहनोई की कंपनी मोजर बेयर से जुड़े अधिकारी और उनके भांजे रतुल पुरी शामिल हैं। वहीं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने इस पूरे मामले पर कहा कि बीजेपी के इशारे पर आईटी ने रेड मारी थी। बीजेपी कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से डरी हुई है। लोकसभा चुनाव के चलते की गई है ऐसी कार्रवाई।

पुलिस से हुई सीआरपीएफ की झड़प 
वहीं दिल्ली से आई टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के रवैये से नाराजगी जताई। रेड वाले दिन मध्यप्रदेश पुलिस से सीआरपीएफ की झड़प हो गई थी। इस पर अधिकारी एन एस वर्मा ने कहा कि मप्र पुलिस ने बिल्कुल कॉपरेट नहीं किया। जबकि सीआरपीएफ ने कोई प्रोटॉकल नहीं तोड़ा। मप्र पुलिस का रवैया इस पूरी रेड के दौरान निराशाजनक रहा। सीआरपीएफ अधिकारी ने भोपाल पुलिस के अधिकारियों पर झङप के दौरान अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया जे एण्ड के अलावा पहली बार किसी स्टेट में सीआरपीएफ का आयकर विभाग की कार्यवाई मे उपयोग करना पङा।

आयकर विभाग की कार्यवाई को लेकर झड़प
अगर बात करे भोपाल पुलिस की तो सीआरपीएफ अधिकारी ने भोपाल की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा स्टेट पुलिस को मामले की जानकारी नही थी इस एवज में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की कार्यवाई को लेकर झङप हो गई थी मगर आयकर विभाग की कार्यवाई के दौरान शराब की बोतले,अवैध हथियार और वन्यप्राणियों की खाल मिलने से भोपाल की स्थानीय पुलिस पर सवालिया खङा करता है जो पुलिस आयकर विभाग की कार्यवाई पर दखलअन्दाजी करना चाह रही थी और सीआरपीएफ के अधिकारियों से झूमाजटकी कर रहूी थी उसी पुलिस के थाना क्षेत्र पर बङी मात्रा मे अवैध हथियारों का जकीरा और अवैध शराब,वन प्राणियों के अवशेष रखने वाला अश्वनि शर्मा कैसे अभी तक भोपाल पुलिस की पहुचँ से दूर था लिहाजा अश्वनि शर्मा के निवास से थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है अगर बात करे अवैध और वैध हथियारो की तो आचार सहिंता लगे होने के बावजूद भी आरोपी के घर से उतनी मात्रा मे हथियारो का पाया जाना कही ना कहीं भोपाल पुलिस की बङी सुरक्षाचूक है वहीं सीएसपी टीटी नगर के मुताबिक आई टी सेल के अधिकारियों से सूटना मिली थी की आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाई मे बडी मात्रा मे सन्दिग्ध समान मिलना पाया गया है जिसकी भोपाल पुलिस जाँच कर रही है।