Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाडा में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की निकाली शव यात्रा, तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजली

image

Apr 10, 2019

दंतेवाडा में आज दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की शव यात्रा दन्तेवाड़ा शहर में निकाली गई। बता दें कि सबसे पहले भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव देह को रखा गया, फिर उनके पार्थिव देह को पुलिस लाईन ले जाया गया। यहां उन्हें श्रद्धाजंलि देने के बाद पार्थिव देह को गृह ग्राम गादापाल रवाना किया गया। शहर में जब शव यात्रा निकाली गई तो अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी। शव यात्रा में केदार कश्यप सहित बड़ी संख्या में नेता और तमाम लोग शामिल हुए।

4 जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि सीएम हाउस में आपात बैठक के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेसवार्ता कर दन्तेवाड़ा नक्सल हमले की जानकारी देते हुए बताया कि विधायक भीमा मंडावी चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे। चुनाव प्रचार खत्म कर बचेली से कुआकोंडा जा रहे थे। स्थानीय थाना प्रभारी ने उन्हें उस रास्ते पर जाने से मना करते हुए अलर्ट भी किया था। लेकिन भीमा मंडावी नहीं माने और अपने तीन गाड़ियों के साथ निकल गए और कुछ देर बाद कुआकोंडा से 4 किलोमीटर पहले नक्सली ब्लास्ट हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई और 4 जवान शहीद हो गए।

गाड़ी बुलेट प्रूफ था इसके बावजूद वाहन के परखच्चे उड़ गए

डीएम अवस्थी ने बताया कि दंतेवाड़ा के कुआकुंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली में नक्सली हमला हुआ है। भीमा मंडावी की गाड़ी बुलेट प्रूफ था इसके बावजूद वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस पूरे घटना को किस तरीके से अंजाम दिया गया है, इसकी पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि बस्तर लोकसभा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों को दूसरे जगह पर भेजा जा रहा है। जिससे मतदान प्रभावित न हो। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो चुनाव में अलग से जिम्मा संभालेंगे।

भीमा मण्डावी अपने 3 गाड़ियों के सुरक्षा काफिले के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे

आगे उन्होंने बताया कि भीमा मण्डावी अपने 3 गाड़ियों के सुरक्षा काफिले के साथ दंतेवाड़ा की डीआरजी के 50 जवानों का बल 25 बाइक में सवार होकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। उन्होंने सुबह नेतापुर, तन्नेनार, मेटापाल समेत कई इलाकों में रैली की। फिर दोपहर 1 बजे दंतेवाड़ा पार्टी कार्यालय वापस पहुंच गए थे। इसके बाद भीमा ने डीआरजी के सुरक्षा प्रभारी को कहा कि आज का प्रचार कार्यक्रम समाप्त हो गया है, अब यह सुरक्षा वापस ले जाए। दोपहर भोजन के बाद वे दोबारा अपनी 3 सुरक्षा गाड़ियों के साथ रवाना होकर सबसे पहले किरन्दुल पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बचेली आ रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया।