Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः अस्पताल में दाखिल हुए बदमाश, नर्सों के साथ की अभद्रता

image

Mar 14, 2018

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में कुछ बदमाश मेडिसिन विभाग में आए और ड्यूटी पर मौजूद नर्सेस के साथ अभद्रता की। खुद को बदमाशों ने हिस्ट्री शीटर बताते हुए देख लेने तक की धमकी भी दी।

भर्ती मरीज ने ही बुलाया था...

बताया जा रहा है कथित बदमाशों को मेडिसिन यूनिट वन में भर्ती एक मरीज ने ही बुलाया था। बदमाशों की हरकत देखकर नर्सेस घबरा गई। जब ये सारा घटनाक्रम हुआ तब सिर्फ एक ही जूनियर डॉक्टर ड्यूटी पर था। लिहाजा वह भी शांत रहा। जब तक इसकी खबर लगी और लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश जा चुके थे। खास बात ये है कि जब बदमाश नर्सेस को धमका रहे थे, तब  किसी ने चुपके से इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इस मामले का वीडियो  भी अब वायरल हो गया है।

मरीज और नर्सेस के बीच हुआ था विवाद...

इस पूरी घटना को लेकर नर्सेस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक वार्ड में 60 नंबर पलंग पर भर्ती मरीज और नर्सेस के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इस पर मरीज ने ही फोन करके लोगों को बुलाया था।

सुरक्षा पर सवाल...

इस पूरे मामले में एक बार फिर जयारोग्य अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी सामने आई है। नर्सेस ने सवाल उठाए हैं, कि रात के वक्त आखिर चार-पांच लोग अचानक अस्पताल में दाखिल कैसे हुए। इतनी देर तक हंगामा चला, लेकिन एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं आया। अगर नर्सेस के साथ कुछ भी होता तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होता। ये हालत तब हैं, जब हाल ही में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की दुहाई देते हुए केंद्रीय एजेंसी हाइट्स को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।