Loading...

कुएं में मिली 3 लाशें, हादसा है या हत्या ?

image

Oct 7, 2021

तरुण रावल । बदनावर थाना क्षेत्र के ग्राम हरकाझर में मां, बेटे व एक बेटी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाली 35 वर्षीय डाली बाई, उसके 8 साल के बेटे व 4 साल की बेटी की एक कुंए में लाश मिली। मां के साथ दोनों बच्चों की लाश की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। 

कुंए में तैरती मिली लाश
सूचना मिलते ही बदनावर से एसडीओपी देवेंद्र यादव व टीआई सीबीसिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व पंचनामा बनाया। इसके बाद में तीनों के शव को बदनावर सरकारी अस्पताल लाया गया है। बता दें कि, मां व दोनों बच्चे सुबह से ही घर से लापता थे परिजन तलाश कर रहे थे बाद में तीनों की लाश कुंए में तैरती हुई मिली। 

हादसा है या हत्या ?
यह आत्महत्या है, हादसा है या हत्या ? अभी इसका पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के बयान को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।