Loading...
अभी-अभी:

बागली में नदी उफान पर, जान जोखिम में डालकर लोग नदी को कर रहे पार

image

Aug 25, 2019

रवि पाटीदार : बागली तहसील क्षेत्र में लंबे समय बाद रविवार-सोमवार रात्री में हुई तेज बारिश के चलते सोमवार सुबह 5:30 बजे से बागली के गुनेरा गुनेरी की बड़ी नदी उफान पर आ गई, जोकि लगभग 2 घंटे तक उफान पर रही। नदी उफान पर होने से बागली मुख्यालय से जिला मुख्यालय का समपर्क दो घंटे तक टूटा रहा।

नदी उफान पर होने के बावजूद प्रशासन कि ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान नदी उफान पर होने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी को पार कर रहे थे।  बाइक एवं यात्री बसें भी उफनती नदी में से निकलती हुई देखी गई। इसी दौरान सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जाने की जल्दबाजी में एक बाइक चालक उफानती नदी पार कर रहा था उसी दौरान बीच में उसका संतुलन बिगड़ा लेकिन गनीमत यह रही कि वह नदी में नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। हर बार जब नदी उफान पर आती है तो इसी प्रकार का नजारा देखा जाता है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन इस ओर सक्रिय नजर नहीं दिखाई दे रहा है।