Loading...
अभी-अभी:

भय्यू महाराज ख़ुदकुशी मामले में नया ट्विस्ट, ब्लैकमेलर युवती और महाराज के ख़ास सेवादार सवालों के घेरे में

image

Jan 3, 2019

अज़हर शेख : भय्यू महाराज ख़ुदकुशी मामले में आएदिन नए खुलासे हो रहे है, इस बात का भी संदेह और गहरा गया है कि भय्यू महाराज को उस युवती द्वारा महाराज के ही ख़ास सेवादारो की मदद से ब्लैकमेल किया जा रहा था। वहीं कुहू के बयान के बाद पुलिस ने एक बार फिर कथित ब्लैकमेलर युवती और ख़ास सेवादारो को बयान के लिए बुलाया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

बता दें कि 12 जून को खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी करने वाले राष्ट्रिय संत भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी की गुत्थी अब धीरे धीरे सुलझती हुई नजर आ रही है। पिछले दिनों भय्यु महाराज के ड्राईवर द्वारा पुलिस के सामने किये गए खुलासे के बाद मामले की जाँच में जुटी पुलिस ने पहले उस युवती को बयान लेने के लिए बुलाया, जिस पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा था। उस युवती ने पुलिस को बताया था कि वह कुहू का ख्याल रखने के लिए भय्यू महाराज के घर रहती थी लेकिन कुहू ने पुलिस को बताया है कि उसकी माँ का देहांत होने के बाद वह पुणे रहने चली गयी थी उसके बाद ही युवती घर में रहती थी वही घर का पूरा काम  भी देखती थी। लेकिन डॉ आयुषी के भय्यू महाराज की शादी होने के बाद से वह वहां से चली गयी थी।

कुहू द्वारा किये गए इस खुलासे के बाद एक बार फिर पुलिस ने उस युवती को बयान के लिए बुलाया है। युवती और ख़ास सेवादारो को बयान दर्ज करवाने के लिए तेजाजी नगर थाने पर बुलाया है। यहाँ एक बार फिर सभी के क्रॉस बयान दर्ज किये गए है। इनके बयानों में आ रहे विरोधाभास के चलते पुलिस को भी यह संदेह होना लगा है कि भय्यु महाराज को युवती द्वारा ख़ास सेवादारो की मदद से ब्लैकमेल किया जा रहा था। मामले की जाँच कर रहे आजाद नगर सीएसपी अगम जैन ने जल्द ही ख़ुदकुशी के कारणों का खुलासा करने की बात कही है।

भय्यू महाराज की ख़ुदकुशी ने पूरे देश में उनके अनुयाइयो को हैरान कर दिया था। उनकी ख़ुदकुशी के कारणों को हर कोई जानना चाहता था पहले हुई जाँच में पारिवारिक कलह को ही उनकी ख़ुदकुशी की वजह बता दिया गया था। लेकिन ड्राईवर कैलाश पाटिल के पकडे जाने के बाद से जो खुलासे हुए है, वो वाकई हैरान कर देने वाले है।