Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन हो गया मौन अब सुनेगा कौन, पीड़ित महिला ने एसपी से लगायी गुहार

image

Aug 2, 2018

एक ओर पुलिस जहां देश भक्ति जन सेवा का नारा देती है वहीं महिलाओ के प्रति नगरीय पुलिस प्रशासन का रवैया कुछ ठीक नजर नही आ रहा है। मामला भिंड जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर दबोह का है जहां पर परिवार से पीड़ित महिला दबोह थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुँची, वहां पर उसकी कोई सुनवाई न करते हुए उसे एक हफ्ते से पुलिस प्रसाशन द्वारा गुमराह किया जा रहा है। 

बता दें कि पीड़ित महिला संध्या पाल पत्नी दशरथ पाल उम्र लगभग 32 साल निवासी दबोह जिला भिंड को आए दिन सास ससुर व पति के द्वारा मारपीट की जा रही थी जिसके चलते महिला ने बीते रोज 24 जुलाई को रात्रि में महिला ने डायल 100 बुलाई जिसके चलते रात्रि में ही डायल 100 पुलिस महिला को थाने पर लेकर आई पर वहां पुलिस द्वारा 25 जुलाई की सुबह आवेदन देने की बात कहीं गई परन्तु जब महिला 25 जुलाई की सुबह पहुंची तो पुलिस प्रशासन द्वारा सीएम के कार्यक्रम का हवाला देकर महिला को लगातार 31 जुलाई तक गुमराह किया गया।

जिसके बाद महिला 01 अगस्त की सुबह थाना पहुंची पर सुबह से लेकर शाम तक महिला एफआईआर के लिए गुहार लगाती रही परन्तु उसे फिर भी पुलिस द्वारा गुमराह किया गया और एफआईआर नही की गई। साथ ही बता दें कि महिला के पति दशरथ पाल द्वारा महिला हमेशा से मारपीट की जा रही थी जिसके चलते पूर्व में भी 08 नंबम्बर 2006 को पति ने स्वयं पंचनामा पर यह लिखित रूप से यह माना था कि वह अपनी पत्नी से आये दिन मारपीट करता है और आगे अब कभी मारपीट नही करेगा।

पीड़ित महिला ने दबोह थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत के चलते मुझे लगातार हफ्ते से मुझे गुमराह किया जा रहा है साथ ही पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस पर रिश्वत लेकर कार्यवाही न करने के आरोप लगाए,महिला के भाई मानसिंह ने बताया कि बहिन सन्ध्या के ससुराल पक्ष की ओर से मुझे जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही हैं,महिला ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाते हुए उसके साथ न्याय करने की बात कही है।