Loading...
अभी-अभी:

धर्म और जाति के नाम पर राजनीति बंद करो : ज्योतिरादित्य सिंधिया

image

Jul 27, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भोपाल संभाग के नेताओं की बैठक ली है उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को चुनौती दे दी है और कहा है कि विकास और प्रगति पर किसी भी मंच पर सीएम मुझसे चर्चा कर ले में तैयार हूं। वहीं सिंधिया ने सीएम के ओवीसी वाले बयान पर कहा है की मुख्यमंत्री किसी जाती धर्म का नही होता है वह तो प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता का प्रतिनिधी होता है।

धर्म और जाति के नाम पर राजनीति बंद करो
वहीं सिंधिया ने कहा कि धर्म और जाती की राजनीति अब ये बंद करो अब विकास और प्रगति की बात करो और उसका प्रदेश की जनता को जवाब दो। में ज्योतिरादित्या सिंधिया हूं में कोई राजा महाराजा नही हूं मगर प्रदेश के मुखिया कॉन्फ्यूज है पहले वह तय कर ले की में राजा महराजा हूं या नही अपनी सोच को स्पष्ट कर ले।

बीजेपी दोगली जुबान वाली पार्टी है
सिंधिया ने बीजेपी को दोगली जुवान बाली पार्टी बताया है वहीं गुना मामले पर उन्होंने कहा कि गडकरी ने संसद में बडप्पन दिखाया है उन्होने माफी भी मांगी है और जबकी वास्तविकता में विशेष अधिकार हनन का मामला सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ है एक ओर एमएलए को मंच से फेकना सीएम की प्रजातंत्र को लेकर विचार धारा बताती है और सीएम और पीएम दोनो यही चाहते है की सिर्फ हमारी बात सुनी जाये ना कि विपक्ष की।