Loading...
अभी-अभी:

जेयू की बडी लापरवाही उजागर, एक रोल नंबर पर दो छात्राओं को मिली डिग्री

image

Jul 27, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में नर्सिंग बेसिक पीजी कोर्स की एक ही रोल नंबर पर दो छात्राओं को डिग्रियां देने का मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ियों का एक बार फिर खुलासा हुआ है। 31170 रोल नंबर पर 2013 में बलेसि थॉमस नामक छात्रा को डिग्री दे दी गई जबकि इसी रोल नंबर पर 2014 में सोनल बेन बाबूभाई नामक छात्रा को नर्सिंग पीजी बेसिक की डिग्री दे दी गई। 

बता दें इनमें दोनों ही छात्राएं मुरैना के माधवी राजे नर्सिंग कॉलेज मुरैना की है विश्वविद्यालय में मुरैना के एक छात्र नेता का भी नाम इन डिग्रियों को दिलाने में सामने आया है। विश्वविद्यालय ने प्रथम दृष्टया माना है कि जिस तरीके से हस्तलिखित डिग्री तैयार की गई है वह बड़ी गड़बड़ी का इशारा करती है। इसलिए एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। 

जबकि एबीवीपी का आरोप है कि विश्वविद्यालय के गोपनीय शाखा में कई कर्मचारी और अधिकारी बरसों से जमे हुए हैं जिसके कारण यहां गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों की कमेटी के बजाय जिला प्रशासन के  अधिकारियों के साथ कमेटी बनाकर मामले की जांच की मांग की है। खास बात यह है कि इन दो छात्राओं में से एक भी छात्रा यहां की नहीं है एक छात्रा बिहार की बताई गई है जबकि दूसरी कोलकाता की रहने वाली बताई जाती है। अब इन छात्राओं में से कौन की डिग्री सही है और कौन की डिग्री गलत है यह तय करना फिलहाल मुश्किल है।