Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने तीनों प्रकोष्ठों की ली बैठक, अब पूरा ध्यान एससीएसटी वोटरों पर

image

Jul 27, 2018

निशा मशीह - आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस का ध्यान अब एससीएसटी वोटरों पर है बूथ लेवल के कार्यकर्तां को रिचार्ज करने के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के तीनों प्रकोष्ठों की बैठक ली इस बैठक में खास तौर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, शिव डहरिया, अमरजीत भगत मौजूद थे इस दौरान न सिर्फ सभी प्रकोष्ठों के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान भी किया गया।

एससीएसटी वोटरों का लिया फीडबैक

कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक में जिले भर के संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक में पांचों विधानसभाओं से टिकट के दावेदार भी सक्रिय नजर आए कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2018 के लिए जुट जाने का बात कही वहीं बूथ लेवल पर एससीएसटी वोटरों के साथ मिलकर उनका फीडबैक लेने और कांग्रेस सरकार में चलाई गई योजनाएं और वर्तमान में उनकी स्थिति के संबंध में जानकारी देने के निर्देश भी दिए।

आदिवासियों के अधिकारों में लगातार कटौती

संगठन का कहना था कि पीसीसी से ये निर्देश है कि आदिवासी इलाकों में जाकर न सिर्फ उनकी समस्याएं सुनी जाए बल्कि सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिला है इसकी समीक्षा भी की जाए इसी सिलसिले में वे यहां पहुंचे हैं आदिवासी इलाकों में कांग्रेस कार्यकाल में मिले आदिवासियों के अधिकारों में लगातार कटौती की जा रही है कांग्रेस इसकी समीक्षा कर रही है और इस चुनाव में आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई को कांग्रेस मुद्दा बनाएगी कांग्रेस का ये भी कहना था कि पार्टी को जीत दिलाने के लिए तीनों प्रकोष्ठों के प्रमुख हर संभाग व विधानसभाओं में जा रहे हैं।