Nov 15, 2016
भोपाल। टीटी नगर की 342 एकड़ जमीन को खाली कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के खंडहर क्वार्टर्स को गिराने का प्रस्ताव आ गया है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने एरिया बेस्ड डेवलपमेंट कांसेप्ट पर इस 342 एकड़ जमीन पर काम शुरू करने स्टेट लेवल डेवलपमेंट कमेटी से अनुमति मांगी है। इसके लिए इन खंडहर आवासों को तोड़ा जाएगा। एसएलडीसी में लंबित इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही दिसंबर अंत तक ये काम शुरू हो जाएगा। ये आवास अभी खाली और जर्जर हाल में हैं। पहले चरण में 300 जर्जर क्र्वाटर गिराने की योजना है।
स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने कहा है कि नॉर्थ टीटी नगर के इस इलाके में जमीन समतल करने की कार्रवाई शुरू होनी है। साउथ टीटी नगर में ये कार्रवाई फिलहाल प्रस्तावित नहीं है। एबीडी मास्टर प्लान के मुताबिक जवाहर चौक, टीटी नगर दशहरा मैदान और पलाश होटल तक जर्जर आवासों की जगह वर्टिकल डेवलपमेंट किया जाएगा।
जनरल कंसलटेंट टाटा के शुरूआती ब्लू प्रिंट को जमीन पर उतारने के लिए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट फार्मेट पर इस इलाके में कंस्ट्रक्शन वर्क किया जाएगा। ये प्लानिंग फिलहाल जनप्रतिनिधियों को दिखाई जा रही है। आम सहमति बनने के बाद इसे जनता के सामने लाया जाएगा।
नोटिस पहले ही जारी
संपदा संचालनालय मकान खाली कराने का नोटिस 26 मई 2016 को जारी कर चुका है। विरोध के बाद सरकार ने कार्रवाई को टाल दिया था अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में देरी और केंद्रीय नगरीय प्रशासन मंत्री वैंकेया नायडू से मिले टारगेट की वजह से इसे शुरू करने की तैयारियां हो रही हैं।