Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए बनाए 6 नए केंद्र

image

Nov 15, 2016

रायपुर। धान खरीदी आज मंगलवार से शुरू हो रही है। राज्य भर में इस साल धान खरीदी के लिए 1987 केंद्र बनाए गए हैं। खाद्य विभाग की सचिव ऋचा शर्मा ने बताया कि इस साल छह नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। राइस मिलर्स के साथ कस्टम मिलिंग को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार ने बारदाने का दोबारा उपयोग करने संबंधी उनकी मांग मान ली है। कस्टम मिलिंग की दरों को लेकर अब भी वे अड़े हैं लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी यह मांग फिलहाल नहीं मानी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कस्टम मिलिंग को लेकर जारी गतिरोध को देखते हुए इस साल सरकार ने छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 अधिसूचित किया है। इसके तहत 3 महीने से लेकर सात साल तक सजा व जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकार का आदेश न मानने वाले मिलरों पर इस अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। राज्य सरकार ने अपेक्स बैंक को धान खरीदी की राशि जारी कर दी है।

शुरू के दिनों में धान की आवक कम होने की उम्मीद है और सरकार उम्मीद कर रही है कि इस बीच मिलिंग का विवाद तथा बाजार में नए नोटों का अभाव जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। खरीदी केंद्रों में धान की आवक शुरू होते ही तौल करने और भुगतान देने की व्यवस्था कर दी गई है।