Loading...
अभी-अभी:

बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई के लिए बनाई बाइकर्स गैंग

image

Feb 2, 2018

**इंदौर**। विधुत वितरण कंपनी लगातार बकायादारों और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन विधुत वितरण कम्पनी के समक्ष उपभोक्ताओं की चोरी पकड़ने में काफी परेशानी होती थी। अब विधुत वितरण कम्पनी ने चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की धरपकड़ करने के लिए एक बाइकर्स गैंग बनाई है। यह गेंग क्षेत्र में दौरा कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को पकड़ेगी और उन पर चालानी कार्रवाई करेगी। **तंग गलियों में भी जा सकेगी गैंग...** इंदौर के डेली कॉलेज जोन ने इसकी शुरुआत की है। डेली कॉलेज जोन ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर धरपकड़ करने वालों की बाइकर्स गैंग बनाई है, ये गैंग तंग गलियों में जाकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के वहां पर कार्रवाई करेगी। **तकरीबन आधा दर्जन उपभोक्ताओं पर हो चुकी कार्रवाई...** बताया जा रहा है, कि डेली कॉलेज जोन में दर्जनों तंग बस्तियां हैं, और इन बस्तियों में लगातार बिजली चोरी की शिकायत विधुत वितरण कम्पनी को मिल रही थी, और उन्ही सब समस्याओं को देखते हुए इंदौर विधुत वितरण कम्पनी के डेली कॉलेज जोन ने बाइकर्स गैंग बनाई , इस गैंग को बनाये तकरीबन दस दिन से अधिक का समय हो गया है,और इन दस दिनों में तकरीबन आधा दर्जन बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हो चुकी है। इस दौरान तकरीबन सात से आठ बिजली चोरों पर डेली कॉलेज जोन ने चालानी करवाई कर आठ से दस लाख रूपये की वसूली कर ली है, और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।