Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कमलनाथ सरकार पर लगाये आरोप कहा, सरकार किसानों को कर रही परेशान, दर दर भटकने को मजबूर हैं किसान

image

Dec 3, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिला मुख्यालय पर यूरिया का वितरण करने के लिए बनाए गए सेंटर पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुँच रहे हैं लेकिन उन्हें घण्टों लाइन में खड़े रहने के बाद भी निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इसी को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोहर ऊँटवाल ने प्रदेश सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर लाठी चार्ज हो रहा है। किसानो को यूरिया के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।

कांग्रेस सरकार करप्शन कालाबाजारी और कुशासन का प्रतीक बन कर किसानों के संकट का कारण बन गई हैं। नहरों से पानी छोड़े जाने के बाद एकाएक यूरिया की मांग बढ़ गई है। शाजापुर के टंकी चौराहा स्थित मार्केटिंग सोसायटी सेंटर पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। खाद मिलने की उम्मीद में कई किसान यहां सुबह से ही पहुँच रहे हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता है। यदि समय पर नहीं मिली तो फसल में दिक्कत आएगी। यहां पर लंबी लाईन में लगकर खाद मिल रहा है लेकिन प्रति पावती दो बोरी यूरिया गेहूं में सबसे ज्यादा यूरिया खाद ही लगता है। गेहूं के बेहतर उत्पादन के लिए पानी तो इस बार जलस्रोतों में उपलब्ध है, लेकिन सीजन में किसानों के सामने अब यूरिया को लेकर समस्या आ रही है।