Dec 3, 2016
ग्वालियर। कोहरे की वजह से सड़क हादसे में बीएसएफ जवान की मौत हो गयी। यह अंचल में दो दिन में कोहरे की वजह से मौत का चौथा मामला है। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान दुर्ग बहादुर सिंह दतिया से टेकनपुर ड्यूटी पर आ रहा था. झांसी हाईवे पर सिमरिया घाटी के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दुर्ग बहादुर की मौके पर ही मौत हो गयी।
घने कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है. अंचल में कोहरे के चलते विजिबिलिटी पांच मीटर से भी कम हो गयी है. कोहरे के असर से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल दिसंबर के पहले सप्ताह में ही जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. ग्वालियर शहर में लगातार चौथे दिन जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है, कोहरे के साथ ही ठंड का भारी असर है. उत्तर भारत से आने वाली सभी ट्रेनें पांच घंटा की देरी से चल रही हैं. वहीं सड़कों पर भी वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं।
कोहरे और ठंड से यातायात प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को कोहरे से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, किसानों के लिए मौसम में बदलाव सुखद है. किसानों का कहना है कि दिसंबर की ये सर्दी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।