Loading...
अभी-अभी:

शासकीय बस स्टैंड परिसर में गंदगी को नियंत्रित करने के लिए समिति ने दिये निर्देश

image

Nov 12, 2019

पूजा पांडे : शहर के शासकीय बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता बनी रहे इसकी कवायद के तहत एक नये फार्मूले पर बस स्टैंड निगरानी समिति के निर्देश पर काम शुरु कर दिया गया है। जहां परिसर में बनी दुकानों एवं अन्य स्थान से निकलने वाले पानी के उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से अक्सर जगह जगह पानी जमा होने से परिसर में फैलने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड निगरानी समिति के निर्देश पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण काम कराया जा रहा है।

पानी के कारण फैलने वाली गंदगी से मिलेगा निजात
जिससे जहाँ परिसर का पानी जमीन के अंदर जाने से पानी के कारण फैलने वाली गंदगी की समस्या से निजात मिलेगा तो वहीं वाटर लेविल में भी बढौरती होगी। निगरानी समिति के निर्देश पर इस काम की कमान संभाले सदस्य के मुताबिक यह पूरी कवायद परिसर को गंदगी मुक्त ओर साफ सुथरा बनाए रखने के उदेश्य से की जा रही है। जहाँ पहली बार स्वच्छता के लिहाज से किसी शासकीय परिसर में इस तरह का प्रयोग कर सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जा रहा है।

पानी निकासी की व्यवस्था
सदस्य के मुताबिक पूरे परिसर में पानी निकासी के लिए बनाई गई। नालियों के पानी के ड्रेनेज की धार को पाइपों के सहारे एक जगह का रुख कर एक गड्ढे की तरफ मोड़ा गया है। इसके साथ छतों से निकलने वाले पानी निकासी की लाइन को भी इससे जोड़ा जा रहा है। जहाँ पूरे पानी को एक स्थान पर एकित्रत करने बनाए गए गड्ढे में रेत बाजारी कोयला एवं ईंट युक्त डाली गई सामग्री से पानी को साफ कर सोख्ता गड्ढे मे डाला जा रहा है।

वाटर लेवल बढ़ाने में मददगार
जो परिसर के जमीनी वाटर लेविल को बढ़ाने में भी मदतगार सिद्ध होगा। इसके अलावा बस स्टैंड में यात्रियों को पीने के पानी की उचित व्यवस्था बनी रहे और पानी की बर्बादी न हो उचित स्थान पर वाटर सिस्टम लगाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। बहरहाल अक्सर अपनी अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों मे रहने वाले बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता के लिहाज से उठाया गया यह कदम कितना कारगर साबित होगा यह देखना लाजमी होगा।