Loading...
अभी-अभी:

बस ऑपरेटर्स संघ हड़तालः जबलपुर में करीब चार सौ बसों के थमे पहिए

image

Mar 28, 2018

जबलपुर। बस ऑपरेटर्स संघ ने अपनी विभिन्न मांगों लेकर सरकार के खिलाफ मार्चा खोल दिया है।जीपीएस सीसीटीवी और स्पीड़ गवर्नर को लेकर बस मालिकों में फैल रही भ्रांतियों साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा की बीते ड़ेढ़ सालों से बकाया भुगतान राशि को लेकर बस ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का कदम उठाया है।

यात्री हो रहे परेशान...

ऐसे में जबलपुर से चलने वाली करीब चार सौ बसों के पहिए आज दिनभर के लिए थम गए हैं, इधर बसों की हड़ताल हो जाने के चलते यात्रियों को आज दिन भर परेशानियां झेलना पड़ रही है।

ऑपरेटर्स संघ का कहना...

हड़ताल पर जाने से पहले बस ऑपरेटर्स संघ ने अपनी मांगों को सार्वजनिक रखते हुए बताया कि जीपीसी,सीसीटीवी और स्पीड़ गवर्नर को लेकर आरटीओ लगातार बस संचालकों को भ्रमित कर रहा है, साथ ही नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान जिन बसों को सरकार ने अधिग्रहण कर सेवा में लगाया था, उसका भुगतान बीते ड़ेढ़ सालों से रुका हुआ है, और जब कभी भी बस संचालक अपने पैसों के लिए आरटीओ या कलेक्टर के पास जाते हैं, तो उन्हें गुमराह कर यहां वहां भटकाया जा रहा है, जिससे नाराज होकर बस ऑपरेटर्स संघ ने आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने की चेतावनी सरकार को दी है।

बस संचालकों की मांग है, कि जल्द से जल्द नर्मदा सेवा यात्रा का भुगतान उन्हें किया जाए। आज की इस हड़ताल के बाद भी अगर सरकार उनके भुगतान को लेकर सामने नहीं आती है, तो अनिश्चित कालीन बसों के पहिए रोक दिए जाएंगे।