Loading...
अभी-अभी:

CBSE UGC NET 2016 का रिजल्ट घोषित, ये रहा कट-ऑफ

image

Nov 21, 2016

ग्वालियर। सीबीएसई ने जुलाई 2016 में आयोजित की गई नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बता दें कि यूजीसी नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के नतीजें आने में करीब एक महीने की देरी हो गई, लेकिन बोर्ड ने आज विभिन्न संकायों के परिणाम घोषित कर दिए। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र जेआरएफ व सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।

बता दें कि सीबीएसई ने श्रीनगर को छोड़कर देश भर में विभिन्न केंद्रों पर 10 जुलाई, 2016 को इस परीक्षा का आयोजिन किया था जबकि श्रीनगर में यह परीक्षा 28 अगस्त, 2016 को आयोजित की गई थी। बोर्डने देश के 88 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों में इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें करीब 8 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।

नेट 2017 के रजिस्ट्रेशन चालू
इससे पहले सीबीएसई ने दूसरी परीक्षा क नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, लेकिन इस बार 2017 परीक्ष के रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं और नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं। हाल ही में बोडज़् ने परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी और 9 सितंबर, 2016 तक उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती भी दे सकते थे।

गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है। बता दें कि सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 परीक्षा में तीन पेपर होंगे और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इसके हर पेपर में अलग पैटर्न होगा।