Loading...
अभी-अभी:

8 वीं कक्षा गणित का पेपर लीक, अब 23 मार्च को होगी परीक्षा

image

Mar 15, 2018

इंदौर। आजकल बोर्ड एग्जाम में पेपर लीक होना आम हो गया है, अब इसे टेक्नोलॉजी का दुरूपयोग कहें या सुरक्षा में चूक । ताज़ा मामला कक्षा 8 वीं के गणित के पेपर से जुड़ा है। उज्जैन से पेपर लीक होने के बाद पूरे प्रदेश में शुक्रवार को कक्षा 8 वीं की परीक्षा को निरस्त किया गया है।

सुरक्षा बरतने के आदेश...

अब निरस्त हुआ गणित विषय का पेपर 23 मार्च को होगा । वहीं इंदौर में भी जिला प्रशासन ने परीक्षा में बेहतर सुरक्षा बरतने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए हैं।

बता दें कि शासकीय स्कूलों में कक्षा 8 वीं का शुक्रवार को होने वाला गणित विषय का पेपर निरस्त कर दिया गया है। पेपर निरस्त होने के कारण जिले के 17 हजार से अधिक विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना है...

इंदौर जिला प्रशासन भी अब पेपर लीक होने की समस्या से बचने के लिए कारगर कदम उठाने की बात कर रहा है। ADM अजय देव शर्मा के मुताबिक टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग ही इसका बड़ा कारण है, वहीं आगे ऐसे वाकिए ना हों इसको लेकर अब और बेहतर सुरक्षा और एतियात बरतने की आवश्यकता है, इसके लिए जिला शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किये गए हैं।

सभी स्कूलों से पेपर जमा कराए...

बता दें जिले के शासकीय स्कूलों में 17 हजार 510 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इधर पेपर लीक होने के बाद जिले के सभी स्कूलों से पेपर जमा करवा लिए गए हैं।