Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता में चौका लगाने की तैयारी में इंदौर, टीम ने आज से शुरू किया सर्वे

image

Dec 23, 2019

दीपिका अग्रवाल : स्वच्छता में पिछले 3 सालों से नंबर वन का खिताब पा रहे इंदौर शहर ने इस बार स्वच्छता में चौका लगाने का मन बना लिया है, जिसके प्रथम चरण का सर्वे आज से शुरू हो चुका है। निगम अधिकारीयों को उम्मीद है कि इस बार भी इंदौर स्वच्छता में नंबर एक आएगा। दरअसल केंद्र की एक टीम ने आज इंदौर में अपना सर्वे शुरू किया, जिसमें टीम सबसे पहले ओडीएफ डबल प्लस का सर्वे करेगी, वहीं इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों में किए गए बदलाव के चलते शुरू हुआ वाटर प्लस सर्वे भी इंदौर से ही शुरू हुआ, जिसमे टीम शहर के सभी जलस्त्रोत के रखरखाव और पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था का अवलोकन करेगी।

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा तय नियमों के अनुसार इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण 4000 अंकों का होगा जिसमें 500 अंक ओडीएफ डबल प्लस के होंगे, वहीं इस बार 7 स्टार रैंकिंग के लिए सभी शहरों को वाटर प्लस सर्वे में भी भाग लेना पड़ेगा। जिसमे फिलहाल पूरे देश से 100 से ज्यादा शहरों ने आवेदन किया है। वहीं नगर निगम के अफसरों की माने तो केंद्र से आई टीम पूरी तरह स्वतंत्र रूप से अपना सर्वे करेगी, और केंद्र से मिलने वाली लोकेशन पर भी स्वयं ही जाएगी, वही अधिकारीयों को अपनी तैयारियों से उम्मीद है कि इस बार भी सर्वेक्षण में इंदौर बाज़ी मारेगा।