Loading...
अभी-अभी:

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें न निपटाने पर तीन सब इंजीनियर निलंबित

image

Jul 25, 2019

विनोद शर्मा : सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें निपटाने में लापरवाही बरतना ग्वालियर नगर निगम के आधा दर्जन सब इंजीनियरों को भारी पड़ गया। निगमायुक्त संदीप माकिन ने शिकायतों की समीक्षा की तो 6 इंजीनियरों ने शिकायतों को देखा तक नहीं। इस कारण तीन सब इंजीनियरों को निलंबित कर दिया और तीन का 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एक जूनियर इंजीनियर को मुख्यालय अटैच कर दिया गया।

बता दें कि निगमायुक्त ने सुबह सीएम हेल्पलाइन को देख रहे अधिकारियों को बुलाया। जून में सीएम हेल्पलाइन की पेंडिंग में 396 तथा जुलाई माह में 442 शिकायतें अनअटेंड पायी गई। सब इंजीनियर विष्णु पाल की जून में 70 तथा जुलाई में 27, सतेन्द्र उपाध्याय की जून में 44, जुलाई में 7, प्रमोद कुमार अष्टपुत्रे की जून में 42 तथा जुलाई में 20 शिकायतें अनअटेंड होकर लेवल 1 से लेवल 2 पर पहुंच गई। तीनों सब इंजीनियरों की लापरवाही पर निलंबित करने के निर्देश दिए।इसी तरह सब इंजीनियर पवन मल्होत्रा, बीएस भदौरिया तथा पुनीत राजपूत की भी लापरवाही सामने आई। इसलिए उनका 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए। उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव ने भी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही की। इसलिए उन्हें मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी किए।