Loading...
अभी-अभी:

सरदार सरोवर परियोजना के विस्थापन पर शिवराज ने की बैठक

image

May 14, 2017

भोपाल। सरदार सरोवर परियोजना के विस्थापितों के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास पर मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक लेकर रिपोर्ट ली। उन्होने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के पालन के निर्देश मंत्रियों और अधिकारियों को दिए। 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि बांध की तय ऊंचाई के दायरे में आने वाले आधा दर्जन जिलों के गांवों में लोगों को सुविधाओं के साथ विस्थापित करें और उनके साथ विस्थापन के दौरान सहृदयता का व्यवहार रखा जाए। इस बैठक में मंत्री विजय शाह, पारस जैन, लाल सिंह आर्य, अंतर सिंह आर्य भी मौजूद रहे।


सुप्रीम कोर्ट ने सरदार सरोवर परियोजना के लिए रिवाइज ऊंचाई 138.68 मीटर तय की है। इस ऊंचाई के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में डूब में आने वाले गांवों को विस्थापित करने और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने का काम जिला प्रशासन को करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में नर्मदा घाटी विकास विभाग के माध्यम से पूरी प्रक्रिया संपादित करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों और अफसरों की बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्य सचिव बीपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वित्त, नर्मदा घाटी विकास विभाग के अलावा प्रमुख सचिव लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास, आयुक्त इंदौर संभाग, एडीजी इंदौर जोन, मुख्यमंत्री के सचिव व प्रमुख सचिव तथा कलेक्टर खरगोन, बड़वानी, धार व खंडवा मौजूद रहे।

गौरतलब है कि परियोजना से सबसे अधिक विस्थापित होने वाले गांव व परिवार धार जिले में हैं। सभी जिलों के कलेक्टरों ने अपने यहां प्रभावित होने वाले गांवों और परिवारों की जानकारी के साथ उनके विस्थापन की कार्ययोजना की जानकारी बैठक में दी। साथ ही इस काम में लगने वाले खर्च के बारे में भी मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को अवगत कराया। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के लिए कल आयोजित समारोह का जायजा लेने इस बैठक के बाद आज अमरकंटक रवाना हो गए। उमरिया हवाई पट्टी पर विमान से उतरने के बाद मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से अनूपपुर जिले के पोंडकी पहुंचें और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम भी अमरकंटक में ही करेंगे। 

इसके बाद सीएम चौहान कल पोंडकी हेलीपैड से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचकर नर्मदा सेवा यात्रा के समापन के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। यहां से वे पीएम मोदी के साथ इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर अमरकंटक पहुंचेंगे और इसके बाद नमामि देवि नर्मदे के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

अमरकंटक में पूजन और सभा के बाद शाम को पीएम मोदी को जबलपुर तक पहुंचाने भी सीएम चौहान आएंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री फिर अमरकंटक जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।