Loading...
अभी-अभी:

सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने की पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरूआत

image

Jul 17, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट की जीवनदायिनी मंदाकिनी की स्वच्छता पहल के बाद अब नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला ने पर्यावरण बचाओ मुहिम शुरू की है, पर्यावरण बचाओ अभियान की मुहिम की शुरुआत कामदगिरि से की गई जहां शुरुआती दौर में ही सैकड़ों लोगों ने पर्वत के ऊपर वृक्षारोपण किया।

साधु-संतों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
बता दें कि सामाजिक संगठन व स्थानीय जन सहयोग से नगर परिषद के सीएमओ रमाकांत शुक्ला द्वारा शुरू की गई। पर्यावरण बचाओ मुहिम के शुरुआती दौर में ही कामदगिरि पर्वत के ऊपर सैकड़ों की तादाद में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्य मे लगे स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, श्रद्धालु पर्वत के ऊपर पहुंच गए और देखते ही देखते करीब 500 की संख्या में पेड़ लगा दिए गए। सीएमओ की इस मुहिम में श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय पार्षद स्थानीय समाजसेवी और साधु-संतों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

1 हजार बृक्ष लगाने की योजना
सीएमओ ने बताया कि अभी 1 हजार बृक्ष लगाने की योजना है इसके बाद वन विभाग के सहयोग से यह अभियान सतत जारी रहेगा, ताकि चित्रकूट की हरियाली बरकरार राह सके।

इमारतों ने बिगाड़ी वनों की शोभा 
ज्ञात हो कि चित्रकूट में विकास की अंधी दौड़ के चलते बढ़ रही कंक्रीट की बहुमंजिला इमारतों ने यहां के सुंदर वनों की शोभा बिगाड़ कर रख दी है, आए दिनों बड़ी-बड़ी इमारतों के निर्माण से हरे-भरे वृक्षों का विनाश हो रहा है तो वही यहां के सुंदर टीले पर्वत और कंदराओं को नेस्तनाबूद कर बड़े-बड़े आश्रम और ऊँची इमारतें खड़ी की जा रही हैं। जिससे अब यहां की हरियाली के साथ साथ पर्यावरण को भी खतरा पहुंच सकता है। पर यदि श्री राम के धान की हरियाली को सहेज कर नहीं रखा गया तो यहां के पर्यावरण को बचा पाना मुश्किल होगा।