Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर छवि भारद्वाज ने उप कृषि उपज मंडी और खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

image

May 9, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने पनागर उप कृषि उपज मंडी और सिंगौद स्थित खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और खरीदी केंद्रों पर बड़ी मात्रा में रखे नॉन एफएक्यू गेहूं को तत्काल हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छन्ना, पंखा उपलब्ध न होने तथा नॉन एफएक्यू गेहूं की भी खरीदी करने पर सिंगौद खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। 

कलेक्टर ने की गेहूं की गुणवत्ता की जांच 
बता दें कि इस निरीक्षण में कलेक्टर ने किसानों से भी चर्चा की। अपर कलेक्टर ग्रामीण डॉ. सलोनी सिडाना भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खरीदे गए गेहूं की गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर रखे नॉन एफएक्यू और रिजेक्ट किए गए गेहूं को तत्काल खरीदी केन्द्रों से हटाने की हिदायत सम्बंधित अधिकारियों को दी। साथ ही तुलाई के बाद बोरियों में लगाए जाने वाले टैग पर किसानों के नाम का उल्लेख अनिवार्यत: करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर ने किसानों से किया आग्रह
कलेक्टर ने इस मौके पर किसानों से भी आग्रह किया कि एसएमएस मिलने पर ही खरीदी केन्द्रों पर अपना गेहूं लेकर आए ताकि तुलाई के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े। कलेक्टर भारद्वाज ने बारदानों की उपलब्धता की जानकार भी ली तथा खरीदी केन्द्रों से गेहूं के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।