Jun 2, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : आखिरकार शहर के बीचों बीच स्थित पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से को जल्द ही शुरू किया जा सकेगा। जिससे आए दिन पड़ाव चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर ने सेतु निगम और रेलवे के बीच भुगतान को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा कर दिया है।
रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से पर जोर शोर से काम शुरू
दरअसल 2015 पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से पर जोर शोर से काम शुरू किया गया था। गांधी रोड को सीधे सिंधिया कन्या विद्यालय को जोड़ने वाले इस अति महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज का एक हिस्सा जैसे तैसे बनकर तैयार हो गया। आचार संहिता के चलते कलेक्टर ने इस पुल के एक हिस्से का का औपचारिक शुभारंभ 2 महीने पहले कर दिया था। लेकिन सेतु निगम और रेलवे के बीच भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया और ठेकेदार ने यहां अचानक काम बंद कर दिया जिससे लोग पुल के एक ही रास्ते से आने जाने को मजबूर थे।
रेलवे ओवरब्रिज का दूसरा हिस्सा अब लोगों के आवागमन के लिए होगा उपलब्ध
लश्कर, ग्वालियर ,मुरार को जोड़ने वाले पुराने रेलवे पुल पर दिनभर यातायात का दबाव रहता है। लेकिन पड़ाव के दूसरे रेलवे ओवरब्रिज के एक हिस्से के चालू नहीं होने से अक्सर जाम की स्थिति रहती थी। कलेक्टर ने सेतु निगम और रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करके भुगतान के मामले को सुलझा लिया है।अब कुछ ही दिनों में पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज का दूसरा हिस्सा लोगों को आवागमन के लिए उपलब्ध होगा।








