Loading...
अभी-अभी:

आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक के बाहर रात बिताने को मजबूर हुआ आमजन, खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

image

Aug 4, 2018

सचिन राठौर : 31 जुलाई को स्वराज एक्सप्रेस पर प्रमुखता से दिखाई गई खबर आधार कार्ड बनवाने के लिए छात्र छात्राओं सहित आमजन बैंक के बाहर ही सोने को मजबूर है वजह थी निजी संस्थानों से आधार कार्ड बनाने का काम वापस लेकर शासकीय संस्थानों को सौपने के बाद शहर की सिंडिकेट बैंक ने प्रतिदिन 21 आवेदन निर्धारित कर दिए थे जिसके चलते लोग आवेदन देने के लिए कतार में खड़े थे और बैंक ने 21 आवेदन लेने के बाद आवेदन लेना बंद कर देता था जिसके कारण दूर दराज से आये छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

आखिरकार परेशान होकर छात्र छात्राओं ने बैंक के बाहर ही डेरा डाल दिया और रात बैंक के ओटले पर बीती सुबह जल्दी से बैंक खुलने के पहले नम्बर लगाकर लाइन में लग जाते थे जिसे स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने शहर में दो नए आधार सेंटर खोलने के निर्देश जारी कर दिए जिसमे एक सेंटर जहां पुराना कलेक्ट्रेट में खोला जाएगा वहीं दूसरा नगर पालिका में शुरू किया जा रहा है कलेक्टर के अनुसार सोमवार से शुरू होने वाले दो नए आधार के सेंटरों के बाद छात्र छात्राओं या आमजन को आधार बनवाने में अब समस्या नही आएगी।