Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में काले हिरण का शव मिलने पर विवाद, शरीर पर मिले गोली के निशान

image

Oct 23, 2024

देश में काले हिरण के शिकार को लेकर चल रहे विवादों के बीच अब एक और हिरण के मरने की खबर ने विवाद खड़ा कर दिया है. मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ा सालम गांव का है. जहां मंगलवार की शाम एक काले हिरण का शव मिला है. शव पर गोली के निशान है. फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने काले हिरण का शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया जिसके बाद वन विभाग उसे अंतिम संस्कार के लिए ले गया.

 कैसे हुई काले हिरण की मौत

फॉरेस्ट टीम ने देर रात काले हिरण को गोली मारने की बात की पुष्टि कि है. इस मामले को लेकर DFO डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर एक्शन में आ गए हैं. वहीं DFO ने बताया कि जांच जारी है. वहीं फॉरेस्ट टीम के एनिमल डॉक्टर ने भी गोली लगने की बात कही है.

 पांच महीने पहले भी हुआ था शिकार बता दें की मध्य प्रदेश में बीते 6 महीनों में काले हिरण की मौत की यह दूसरी घटना है.पांच महीने पहले भोपाल के बिशन खेड़ी में एक गर्भवती काले हिरण का शव मिला था. ग्रामीणों को शंका थी कि राजस्थान से आए भेड़पालकों के साथ आए कुत्तें ने काले हिरण पर हमला किया होगा. जबकि इसके पीछे शिकारियों का हाथ होने का भी संदेह था. 

 काले हिरण का शिकार क्यों किया जाता है?

काले नर हिरण के सिंग बहुत खुबसुरत और घुमावदार होते है. जिसके लालच में लोग इनका शिकार करते है, काले हिरण के ना सिर्फ सिंग सुंदर होते है बल्कि इनसे बनने वाली दवाईया कई तरह से काम आती है. काले हिरण के सिंग काफी महंगे दामों में बिकते है इस लिए इनका शिकार किया जाता है.

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj