Sep 4, 2025
जीएसटी सुधारों का सीएम साय ने किया स्वागत: बोले- नागरिकों का जीवन होगा आसान, व्यापार को मिलेगी नई ऊर्जा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जीएसटी काउंसिल के टैक्स ढांचे में किए गए ऐतिहासिक बदलावों का स्वागत किया है। जीएसटी की 56वीं बैठक में कई रोजमर्रा की वस्तुओं, शिक्षा सामग्री, दवाइयों, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों पर टैक्स दरों में भारी कटौती की गई। सीएम साय ने इसे आम आदमी के लिए राहत और उद्योग-व्यापार के लिए नई ऊर्जा देने वाला कदम बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय नवरात्रि से लागू होकर देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा।
जीएसटी में ऐतिहासिक बदलाव
जीएसटी काउंसिल की नई दिल्ली में हुई 56वीं बैठक में 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया, जबकि 5% और 18% स्लैब बरकरार रखे गए हैं। कई जरूरी वस्तुओं जैसे खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, कृषि उपकरण, शिक्षा सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैक्स दरें शून्य या 5% कर दी गई हैं। इससे आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और सामान सस्ते होंगे।
नागरिकों और व्यापारियों के लिए राहत
सीएम साय ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि ये सुधार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' और 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मनोरंजन से जुड़ी वस्तुएं सस्ती होने से न केवल नागरिकों का जीवन आसान होगा, बल्कि उद्योग-व्यापार को भी नई गति मिलेगी। नवरात्रि से लागू होने वाले ये बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
प्रधानमंत्री को धन्यवाद
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद जीएसटी में यह कटौती आम आदमी के लिए बड़ा तोहफा है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगा।